राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kids drowned in Pond: नाडी में नहाते गहरे पानी में चले गए दो भाई, दोनों की मौत - पानी में डूबने से मौत

भीलवाड़ा के बदनोर थाना अंतर्गत जेतगढ़ गांव में बुधवार को दो भाई बरसात से भरे पानी में नहाते समय पानी में डूबने से मौत हो गई.

two brothers drowned in pond while bathing in Bhilwara
Kids drowned in Pond: नाडी में नहाते गहरे पानी में चले गए दो भाई, दोनों की मौत

By

Published : Jun 28, 2023, 7:54 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के बदनोर थाना क्षेत्र के जेतगढ गांव में बुधवार को दो सगे भाई दोपहर बाद अचानक बरसात के पानी से भरी नाडी में नहाने चले गए. इस दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों नाबालिग सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए.

घटना की सूचना मिलते ही बदनोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालकर बदनोर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. जहां बदनोर थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने कहा कि थाना क्षेत्र के जेतगढ़ गांव के रहने वाले हीरालाल गुर्जर के दो पुत्र नोरत व सोनू बुधवार दोपहर बाद स्कूल से छुट्टी होने के बाद अचानक गांव के पास भी हाल ही में हुई बरसात से भरी नाडी में नहाने चले गए.

पढ़ें:बीसलपुर बांध में नाव डूबने से लापता लोगों का दूसरे दिन भी नहीं मिला सुराग, रेस्क्यू जारी

अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण नोरत व सोनू की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची व ग्रामीणों की मदद से दोनों मृतक सगे भाई सोनू व नोरत के शव को नाडी से बाहर निकालकर बदनोर सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे गए. थाना क्षेत्र के जेतगढ़ गांव में हीरालाल गुर्जर के दोनों पुत्रों की पानी में डूबने से मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र में फैली गुर्जर समाज सहित अन्य समाज के लोग हीरालाल गुर्जर के निवास पर एकत्रित हो गए. मृतक दोनों भाई के पिता व मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details