भीलवाड़ा. जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान में राजनेताओं के बाद अब अभिनेता भी कूद पड़े. जहां बुधवार को क्राइम पेट्रोल में पुलिस का किरदार निभाने वाले फेम अभिनेता गुलशन पांडे गंगापुर पहुंचे. गुलशन पांडे ने कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी के साथ गंगापुर कस्बे में रोड शो किया.
इससे पूर्व एक्टर गुलशन पांडे ने महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा हिरण के साथ आयोजित महिला के कार्यक्रम को भी संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी को वोट देने की अपील की. गंगापुर कस्बे में रोड शो के दौरान टीवी धारावाहिक गुलशन पांडे को देखने काफी संख्या में भीड़ पहुंची. उन्होंने तमाम जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
पढ़ें-Rajasthan By Election : तीन सीटों पर उम्मीदवारों का यह है लेखा जोखा, दागी दौड़ से दूर
भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रचार थमने के 1 दिन पूर्व फिल्मी हस्ती ने अपना दम दिखाया. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वर्गीय विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना से निधन के बाद यहां उप चुनाव हो रहे हैं. जहां कांग्रेस ने उनकी पत्नी गायत्री देवी त्रिवेदी को उम्मीदवार बनाया है.
गौरतलब है कि गायत्री देवी त्रिवेदी के समर्थन में अब तक प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व सचिन पायलट जनसभा को संबोधित कर चुके हैं और लगातार पिछले 2 माह से प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा व पूर्व बीज निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर मोर्चा संभाले हुए हैं. कांग्रेस अपनी सीट को बरकरार रखने के लिए पुरजोर तरीके से काम कर रही है.