भीलवाड़ा. कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश त्रस्त है. इसके संक्रमण को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई है. जहां जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर ट्रक चालक और परिचालकों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाना पड़ता है. हमें रास्ते में दो से 3 दिन तक भोजन नसीब नहीं होता है.
उन्होंने मांग की है कि प्रशासन प्रत्येक राज्य की चेकपोस्ट पर हमें भोजन बनाने के लिए रॉ मटेरियल उपलब्ध करवाए. जिससे हम भी हमारे ट्रक में ही भोजन बनाकर हमारा पेट भर सके और आवश्यक सेवाओं का परिवहन एक जगह से दूसरी जगह कर सकें.