राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोगों की सेवा में लगे इन कोरोना वॉरियर्स को नहीं मिल रही दो वक्त की रोटी - covid 19

ट्रक चालक, जो लॉकडाउन के दौरान लोगों की लगातार सेवा में जुटे हुए हैं. जरूरत के सामानों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. उन्हें खुद के खाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. कई दिनों तक भूखा रहना पड़ रहा है.

Truck drivers are not getting food, bhilwara latest news, rajasthan news in hindi, राजस्थान की खबरें
ट्रक चालकों को नहीं नसीब हो रहा है खाना

By

Published : Apr 14, 2020, 3:06 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना जैसी महामारी से पूरा देश त्रस्त है. इसके संक्रमण को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाई है. जहां जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर ट्रक चालक और परिचालकों ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाना पड़ता है. हमें रास्ते में दो से 3 दिन तक भोजन नसीब नहीं होता है.

ट्रक चालकों को नहीं नसीब हो रहा है खाना

उन्होंने मांग की है कि प्रशासन प्रत्येक राज्य की चेकपोस्ट पर हमें भोजन बनाने के लिए रॉ मटेरियल उपलब्ध करवाए. जिससे हम भी हमारे ट्रक में ही भोजन बनाकर हमारा पेट भर सके और आवश्यक सेवाओं का परिवहन एक जगह से दूसरी जगह कर सकें.

ट्रक ड्राइवर रोशन ने कहा कि मैं पंजाब से गुजरात पशुओं के लिए पशु आहार लेकर जा रहा हूं. लेकिन हमें कहीं पर भी भोजन नहीं मिला है. यहां तक कि हम साथ लाए थे, वह भी खत्म हो चुका है.

यह भी पढ़ें-अजमेर में कोरोना वायरस का पिंडदान कर युवाओं ने मुंडवाया सिर

वहीं एक अन्य ड्राइवर असलम जो महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली दवाइयां लेकर जा रहा था उसने बताया कि मुंबई से दिल्ली तक हमें बिल्कुल भोजन नसीब नहीं हो रहा है. अब देखना यह होगा कि केन्द्र और राज्य सरकार गरीबों के लिए विशेष ध्यान दे रही है. वहीं ट्रक चालकों की पीड़ा के लिए क्या नई घोषणा करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details