भीलवाड़ा. जिले के वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी कि प्रथम पुण्यतिथि पर बनास नदी किनारे स्थित समाधि स्थल पर रविवार को पुष्पांजलि सभा का आयोजन हुआ. जहां जहाजपुर क्षेत्र में उनके समाधि स्थल पर काफी संख्या में पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता पहुंचे और समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर तांबी को याद किया.
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री गोपाल कैसावत ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व मंत्री रतनलाल तांबी क्षेत्र के गांधीवादी और कद्दावर राजनेता थे. उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने क्षेत्र में विकास के साथ-साथ कई कार्य करवाए हैं. उनका जहाजपुर क्षेत्र में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में उनकी अलग ही पहचान थी.