राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में बलिदान राम भक्तों को दी श्रद्धांजलि - Bhilwara News

भीलवाड़ा में राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में शहीद हुए लोगों के लिए पुष्पांजलि कार्यक्रम में रखा गया. जिसमें मौन रखकरशहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

भीलवाड़ा न्यूज, Ram Janmabhoomi Mukti Movement
भीलवाड़ा में शहीद को दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Mar 12, 2021, 3:40 PM IST

भीलवाड़ा. राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में 12 मार्च 1991 को शहीद हुए सुरेश जैन और रतन सेन की पुण्यतिथि के अवसर पर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के सांगानेरी गेट स्थित शहीद चौक पर उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इस दौरान मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.

भीलवाड़ा में शहीद को दी गई श्रद्धांजलि

कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई नागरिकों ने उन्हें नमन करके देश के लिए हर संभव कार्य करने का संकल्प भी लिया. इस दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री विजय ओझा ने कहा कि 12 मार्च 1991 को प्रशासन की हठधर्मिता के कारण शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जा रहा था. तभी दो राम भक्त बलिदान हुए. जिनकी याद में 30 वर्षों से लगातार इसी स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा: भूमिगत जल स्तर सुधारने के लिए जल ग्रहण योजना के तहत हो रहा काम, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

वहीं शहीद सुरेश जैन के छोटे भाई शांतिलाल जैन ने कहा कि हम दोनों शहीदों को नमन करके देश के लिए हर संभव कार्य करने का संकल्प लेते हैं. देश के हर एक नागरिक को देश के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना होनी चाहिए. इसलिए 12 मार्च 1991 क्वेश्चन हुए सुरेश जैन और रतन सेन की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details