भीलवाड़ा. राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में 12 मार्च 1991 को शहीद हुए सुरेश जैन और रतन सेन की पुण्यतिथि के अवसर पर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के सांगानेरी गेट स्थित शहीद चौक पर उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इस दौरान मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई.
कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित कई नागरिकों ने उन्हें नमन करके देश के लिए हर संभव कार्य करने का संकल्प भी लिया. इस दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री विजय ओझा ने कहा कि 12 मार्च 1991 को प्रशासन की हठधर्मिता के कारण शांतिपूर्ण तरीके से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जा रहा था. तभी दो राम भक्त बलिदान हुए. जिनकी याद में 30 वर्षों से लगातार इसी स्थान पर श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम किया जा रहा है.