भीलवाड़ा.जिले में बाल वाहिनी संचालकों व स्कूल संचालकों की शनिवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने बैठक ली. उन्होंने सभी स्कूल में अध्ययनरत बालकों को यातायात के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए. बैठक में पूरे जिले के निजी स्कूलों के प्रिंसिपल एवं ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों ने भाग लिया.
बाल वाहिनी समिती के सदस्य सचिव डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, जिला परिवहन अधिकारी ने उच्चतम न्यायालय, सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं राजस्थान सरकार स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन एवं स्कूल जोन को सुरक्षित बनाये रखने के लिए जारी गाइडलाइन के एक एक बिन्दु की पालना करने का आग्रह किया है. डाॅ. राठौड़ ने 15 से 17 फरवरी को आयोजित सड़क सुरक्षा मेले में सड़क सुरक्षा गतिविधियों में भाग लेने का आग्रह किया. स्कूल बच्चों के वाहनों पर हेल्प लाईन नम्बर 1098 लिखने तथा प्रत्येक वाहन में जीपीएस, स्पीड गर्वनर तथा एबीएस सिस्टम अनिवार्य रूप से लगाने को कहा गया.