राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : मूसलाधार बारिश से त्रिवेणी नदी उफान पर - bhilwara heavy rain news

भीलवाड़ा में पिछले 50 घंटे से हो रही बारिश के बाद क्षेत्र के तालाब लबालब हो गए है. वहीं, जिले से गुजरने वाली त्रिवेणी नदी भी पानी की आवक के बाद उफान पर है.

water logging in bhilwara, भीलवाड़ा में लगातार बारिश

By

Published : Aug 16, 2019, 5:46 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में लगातार 50 घंटे हुई बरसात के बाद नदी नाले उफान पर है और दो दर्जन से ज्यादा बांधों का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के टोकरवाड बांध की पाल कमजोर होने की सूचना पर उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे. जहां सुरक्षा के लिए बांध पर बजरी से भरे कट्टे लगाए गए हैं.

भीलवाड़ा में जलभराव की स्थिति

वहीं भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली कोठारी, बनास ,त्रिवेणी, मानसी, मेनाली सहित सभी नदियां उफान पर है. जिला प्रशासन के अनुसार 3:00 बजे त्रिवेणी बांध का पानी 6. 6 मीटर चल रहा है जो बीसलपुर बांध में भी पहुंच रहा है. जिसके बाद बीसलपुर बांध के भरने के कयास लगाए जा रहे है.

पढ़ें-बीकानेर के विकास ने किया गौरवान्वित...वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में करेगा भारत का प्रतिनिधित्व

जिले के बिजौलिया कस्बे में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से कस्बे में पानी भर गया है. साथ ही जिले के अधिकतर गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के तौर पर जिले के उपखंड अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों को मुख्यालय पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details