भीलवाड़ा.जिले में लगातार 50 घंटे हुई बरसात के बाद नदी नाले उफान पर है और दो दर्जन से ज्यादा बांधों का पानी ओवरफ्लो होकर बह रहा है. जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के टोकरवाड बांध की पाल कमजोर होने की सूचना पर उपखंड अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे. जहां सुरक्षा के लिए बांध पर बजरी से भरे कट्टे लगाए गए हैं.
वहीं भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली कोठारी, बनास ,त्रिवेणी, मानसी, मेनाली सहित सभी नदियां उफान पर है. जिला प्रशासन के अनुसार 3:00 बजे त्रिवेणी बांध का पानी 6. 6 मीटर चल रहा है जो बीसलपुर बांध में भी पहुंच रहा है. जिसके बाद बीसलपुर बांध के भरने के कयास लगाए जा रहे है.