भीलवाड़ा.मांडल थाना क्षेत्र के आरजियां गांव दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक ने खुदकुशी करने से पहले सुसाइड नोट लिखा और अपनी परेशानी बताते हुए एक वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
खुदकुशी करने वाले श्रमिक ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि उसे दो निजी फैक्ट्रियों के मालिक काम नहीं करने दे रहे हैं. उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. उनकी इस हरकत से वह काफी परेशान और आहत हो गया है. उसके पास मरने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है. उसने यह भी कहा कि वह जहां भी काम करने के लिए जाता था, उसे फैक्ट्री मालिक फोन करके निकलवा देते थे. हालांकि उसने वीडियो में कई बार मुझे माफ कर देना...मुझे माफ कर देना भी कहा है, जिसे वीडियो के जरिए देखा और सुना जा सकता है. इतना ही नहीं उसके फैक्ट्री मालिक सहित अपने मकान मालिक पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. वह कमरे का किराया लेकर रह रहा था, जिसकी उम्र 40 साल से अधिक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:धौलपुरः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, खेल मैदान में पेड़ से लटका मिला शव