भीलवाड़ा. रायला थाना पुलिस ने अवैध मादक तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर जिला पुलिस स्टेशन के बाहर नाकाबंदी की. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आ रहे एक ट्रक को रुकवाया, जहां ट्रक में डेढ़ किलो अफीम और 30 किलो डोडा चूरा बरामद किया.
रायला थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ से अजमेर की ओर एक ट्रक जा रहा था, जहां नाकाबंदी पर शंका के आधार पर रुकवाया. जिसके बाद ट्रक केबिन की तलाशी लेने पर उसमें डेढ़ किलो अफीम और 30 किलो डोडा चूरा बरामद किया. जिसकी बाजार की कीमत लगभग दो लाख रूपये है . ट्रक में लुधियाना पंजाब निवासी परमवीर सिंह और मेजर सिंह सहित तीसरे तस्कर हिमाचल प्रदेश के राजकुमार को गिरफ्तार किया है.