भीलवाड़ा. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर आज हर वर्ग का व्यक्ति झेल रहा है. ऐसे में मंगलवार को कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कर्जदारों से परेशान होकर एक परिवार का सब्र जवाब दे गया और परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया. बता दें कि शहर के कमला नैनो सोसाइटी में रहने वाले एक व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटे की मंगलवार को सल्फास खाने से हालत बिगड़ गई. उसके बाद तीनों को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां एक की मौत हो गई है और 2 लोगों की हालत गंभीर है.
महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड चिकित्सक डॉक्टर राधिका सिंघल ने बताया कि मंगलवार सुबह एक मामला सामने आया, जिसमें लोन के चलते एक ही परिवार के तीन लोग मोहित बिड़ला, उनकी पत्नी रिंकू और उनके बेटे देव बिड़ला ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. प्रारंभिक रूप से पता चला है कि इनका लोन का कोई मामला था, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है. सिंघल ने बताया कि एक व्यापारी मोहित बिड़ला की मौत हो गई है और उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.