राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कर्जदारों से परेशान परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर...1 की मौत, 2 गंभीर

कोरोना काल में कर्जदारों से परेशान एक परिवार का सब्र जवाब दे गया. भीलवाड़ा में एक ही परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया, जिसमें एक की मौत हो गई है और 2 की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

Attempted suicide in Bhilwara,  Corona epidemic
एक परिवार के तीन लोगों ने खाया जह

By

Published : Jun 9, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 7:15 PM IST

भीलवाड़ा. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर आज हर वर्ग का व्यक्ति झेल रहा है. ऐसे में मंगलवार को कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में कर्जदारों से परेशान होकर एक परिवार का सब्र जवाब दे गया और परिवार के 3 लोगों ने जहर खा लिया. बता दें कि शहर के कमला नैनो सोसाइटी में रहने वाले एक व्यापारी, उसकी पत्नी और बेटे की मंगलवार को सल्फास खाने से हालत बिगड़ गई. उसके बाद तीनों को जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है. जहां एक की मौत हो गई है और 2 लोगों की हालत गंभीर है.

एक ही परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर

महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड चिकित्सक डॉक्टर राधिका सिंघल ने बताया कि मंगलवार सुबह एक मामला सामने आया, जिसमें लोन के चलते एक ही परिवार के तीन लोग मोहित बिड़ला, उनकी पत्नी रिंकू और उनके बेटे देव बिड़ला ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. प्रारंभिक रूप से पता चला है कि इनका लोन का कोई मामला था, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है. सिंघल ने बताया कि एक व्यापारी मोहित बिड़ला की मौत हो गई है और उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें-मुंह से दूध का पैकेट फाड़कर टंकी में डालने का Video Viral, युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार शाहपुरा निवासी 45 वर्षीय मोहित उसकी पत्नी रिंकू और 17 साल के बेटे देव के साथ कमला नैनो सोसायटी के फ्लैट में रह रहे थे. बता दें कि तीनों ने मंगलवार को सल्फास की गोली खा ली थी, जिसके बाद उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया. वहीं, मां और बेटे की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

पुर थाने के सब इंस्पेक्टर रामगोपाल ने बताया कि मृतक मोहित बिड़ला के पिता सूर्य प्रकाश बिड़ला ने एक एफआईआर दर्ज करवाई कि उनके बेटे मोहित, पुत्रवधू रेनू और पुत्र देव ने अज्ञात कारणों से जहर खा लिया. जिसमें उपचार के दौरान मोहित की मौत हो गई और उसकी पत्नी रेनू और पुत्र देव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है. प्रारंभिक रूप में अभी आत्महत्या के कारणों का साफ पता नहीं चल पा रहा है. इसमें प्रकरण के अनुसार आगे जांच की जाएगी.

Last Updated : Jun 9, 2020, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details