भीलवाडा.जिले की त्रिवेणी नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नहाने गए एक ही गांव के 6 लोग डूब गए. जिन्हें बिगोद थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. लेकिन तब तक 2 बालिकाओं की मौत हो गई थी.
वहीं, एक बालक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार यह लोग सवाईपुर ग्राम पंचायत के बडला गांव से कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने आए थे. बिगोद थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को उपस्वास्थ्य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया. वहीं, हादसे में घायल दो बालिकाओं को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.
चौकी प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि सवाईपुर ग्राम पंचायत के बडला गांव से मंगलवार को बनवारी लाल सालवी, मीना सालवी, खुशबू सेन और सीमा सालवी कार्तिक पुर्णिमा पर स्नान करने के लिए त्रिवेणी नदी पर आए थे.