राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कार्तिक पूर्णिमा पर नहाने गए एक ही गांव के तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत - Three people died due to drowning in river

जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर त्रिवेणी नदी में नहाए आए एक ही गांव के 6 लोग नदी में डूब गए. जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. लेकिन तब तक मौके पर ही दो बालिकाओं की मौत हो गई. वहीं, एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत, Three people drowned in river

By

Published : Nov 12, 2019, 11:37 PM IST

भीलवाडा.जिले की त्रिवेणी नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नहाने गए एक ही गांव के 6 लोग डूब गए. जिन्‍हें बिगोद थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. लेकिन तब तक 2 बालिकाओं की मौत हो गई थी.

तीन लोगों की नदी में डूबने से मौत

वहीं, एक बालक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार यह लोग सवाईपुर ग्राम पंचायत के बडला गांव से कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने आए थे. बिगोद थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को उपस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र स्थित मोर्चरी में रखवाया. वहीं, हादसे में घायल दो बालिकाओं को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.

चौकी प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि सवाईपुर ग्राम पंचायत के बडला गांव से मंगलवार को बनवारी लाल सालवी, मीना सालवी, खुशबू सेन और सीमा सालवी कार्तिक पुर्णिमा पर स्‍नान करने के लिए त्रिवेणी नदी पर आए थे.

पढ़ेंः श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर राजस्थान सरकार का तोहफा, सुल्तानपुर लोधी के लिए चलेंगी निशुल्क बसें

जहां नहाने के दौरान ये चारों एक साथ नदी के गहरे पानी में डूब गए. जिन्‍हें वहां पर मौजूद बिगोद थाना पुलिस ने क्षेत्रवासियों की सहायता से बाहर निकाला. इस दौरान मीना सालवी और सायरी सालवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. जिन्‍हें उपचार के लिए चिकित्‍सालय लाया गया.

जहां पहुंचने के दौरान बनवारी लाल सालवी ने दम तोड़ दिया. वहीं, खुशबू सालवी और सीमा सालवी का इलाज जारी है. चौकी प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि बनवारी लाल के शव को भी बिगोद थाना पुलिस अपने साथ बिगोद उपस्‍वास्‍थ्‍य केंद्र ले गई है. जहां शवों का पोस्‍टमार्टम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details