भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन आज प्रमुख पार्टियों के दिग्गज राजनेता अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव मैदान में प्रचार के लिए ताकत झोंकेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ट्वीट कर दी जानकारी... विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से रतन लाल जाट को प्रत्याशी बनाया गया है. उनके समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज सहाड़ा, गंगापुर, रायपुर क्षेत्र में जनसंपर्क करेंगे और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे. जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का दौरा रद्द हो गया है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
पढ़ें :By Election Special : सहाड़ा सीट पर किस ओर जाएंगे जाट मतदाता, तीनों प्रमुख दलों के मुखिया की प्रतिष्ठा दांव पर
वहीं, आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल आज प्रचार के अंतिम चरण में हेलीकॉप्टर से तीन सभाओं को संबोधित करेंगे. वे आरएलपी के उम्मीदवार बद्री लाल जाट के समर्थन में सुबह 11:00 बजे गंगापुर, 1:00 बजे हमीरगढ़ और 3:00 बजे रायपुर में हेलीकॉप्टर से पहुंच कर आरएलपी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.
पढ़ें :सहाड़ा सीट : चुनाव प्रचार थमने के एक दिन पहले दिग्गजों ने प्रचार के लिए झोंकी ताकत
यानी सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन पार्टी के दिग्गज राजनेताओं ने चुनाव मैदान में प्रचार के लिए ताकत झोंक दी है. अब देखना यह होगा कि इन पार्टियों के आला राजनेता सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में आकर्षित कर पाते हैं या नहीं.