राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चेन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश, मां ही बेटे को सिखाती थी चोरी की ट्रिक...तीन गिरफ्तार - Rajasthan Hindi news

भीलवाड़ा में पुलिस ने चेन स्नैचिंग का पर्दाफाश करते हुए मां-बेटे सहित तीन तो गिरफ्तार (Chain Snatching Gang Busted in Bhilwara) किया है. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. गिरफ्तार की गई महिला अपने बेटे को चेन स्नैचिंग की ट्रेनिंग देती थी. इसके साथ ही चोरी किए गए गहनों को बेचने में मदद करती थी.

Chain Snatching Gang Busted in Bhilwara
Chain Snatching Gang Busted in Bhilwara

By

Published : Dec 21, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 3:57 PM IST

चेन स्नैचिंग गैंग का पर्दाफाश

भीलवाड़ा.शहर की सुभाष नगर थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात को लेकर खुलासा करते हुए मां-बेटे सहित 3 को गिरफ्तार (Chain Snatching Gang Busted in Bhilwara) किया है. मां के कहने पर बेटा शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था. जिसके बाद चोरी की गई चेन को मां बेचने में मदद करती थी.

थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के चित्रकूट नगर की अरुणा देवी श्रीमाली ने 16 सितंबर को मामला दर्ज करवाया था. उनके अनुसार गुलाब पेट्रोल पंप चौराहे के पास दो बाइक सवार उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे. मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के साथ बदमाशों के रिकॉर्ड भी खंगाले. टीम ने भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के मालोला मार्ग वार्ड नंबर 44 चपरासी कॉलोनी के आकाश सांसी, उसकी मां संगीता और आकाश के दोस्त विक्की उर्फ गोलू नामा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया.

पढ़ें. बाइक सवार बदमाश तोड़ ले गए स्कूटी सवार महिला की चेन, CCTV में कैद हुई वारदात

थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी आकाश अपने साथी विक्की के साथ मिलकर सुनसान इलाकों में रेकी करता (Mother son arrested for Chain snatching) था. गहने पहनी हुई अकेली महिला को निशाना बनाता था. वारदात को अंजाम देने के बाद आकाश की मां संगीता इन गहनों को बिकवाने में मदद करती थी. महिला ने इसके लिए बेटे को बाइक खरीद कर दी थी. साथ ही वो उसे चेन स्नैचिंग के ट्रिक भी सिखाती थी.

Last Updated : Dec 21, 2022, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details