भीलवाड़ा.जिले में सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया. प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने फीता काटकर किया.
वहीं, प्रदर्शनी में आजादी के आंदोलन से जुड़े चित्र, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह चंद्रशेखर आजाद के योगदान और उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं के साथ ही सेल्फी जॉन की व्यवस्था भी की गई.
भीलवाड़ा में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन इस दौरान विद्यालय की उत्कृष्ट कार्य करने वाली छात्राओं और आशा सहयोगिनी का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम में जिला प्रमुख बरजी देवी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के सहायक निर्देशक रामेश्वर लाल मीणा ने कहा कि केंद्रीय सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क की ओर से मनाया जा रहा है.
पढ़ें:मुख्यमंत्रियों के लिए असुरक्षित कहे जाने वाले अगस्ता हेलीकॉप्टर को नहीं मिल रहा खरीददार
जिसमें हमने देश की दूसरी चित्र प्रदर्शनी भीलवाड़ा में लगाई है. इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में छात्र-छात्राओं तक जानकारी पहुंच सके. इसके साथ ही 3 दिन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा. जिला कलेक्टर शिव प्रसाद ने कहा कि इस प्रदर्शनी में सन 1857 से 1947 तक की प्रमुख घटनाओं के चित्र लगाए गए हैं. साथ ही कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस प्रदर्शनी में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे और स्वतंत्रता संग्राम की जानकारी प्राप्त कर सके.