भीलवाड़ा. देशभर में कोरोना से बचाव को लेकर भीलवाड़ा मॉडल की देश भर में प्रशंसा हुई थी लेकिन जिले में अब फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को कोरोना लैब में जांच के बाद तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक पुरुष, बालिका सहित दो माह की एक बच्ची शामिल है. तीनों का महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है. जिले में जांच बढ़ा दी गई है.
देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में फिर कोरोना ने दस्तक दी है. जिले की राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की कोरोना जांच लैब के मुताबिक आज फिर तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद प्रशासन ने तीनों के इलाज को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. भीलवाड़ा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने कहा कि एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के गेनोली गांव निवासी 42 वर्षीय पुरुष का महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है. जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनका इलाज किया जा रहा है.