भीलवाड़ा:जिले में शनिवार को गुटखा व्यापारी का अपहरण ((Bhilwara gutkha trader kidnapping case) ) कर 5 करोड़ की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके हवाले से कार, पिस्टल, मैगजीन सहित जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर जेल में गैंग बनाई (plan was made in Bhilwara jail) थी. जिन्होंने योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. वहीं, इस वारदात के मास्टरमाइंड ने घटना में शामिल अन्य आरोपियों को मोटी रकम देने की बात कही थी. साथ ही व्यापारी की कई दिनों तक रेकी करने के बाद उसे अगवा किया गया था.
शाहपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा (Shahpura Additional Superintendent of Police Chanchal Mishra) ने बताया कि बीते 24 सितंबर को गुटखा कारोबारी ललित कृपलानी के अपहरण की रिपोर्ट उनके भाई ने दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि ललित का फोन आया था कि उसे किडनैप कर लिया गया है. उसके साथ अपहरणकर्ता मारपीट कर रहे हैं. वहीं, रिहाई के एवज में 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. वहीं, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने वारदात को गंभीरता से लेते हुए शहर व जिले के साथ ही अजमेर रेंज के सभी जिलों में नाकाबंदी कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू की. जिसके बाद अपहरण में इस्तेमाल कार की जानकारी मिली और पता चला कि कार को कोटा की ओर जाते देखा गया है.