राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई में हजारों टन बजरी जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - स्पेशल टास्क फोर्स

भीलवाड़ा में स्पेशल टास्क फोर्स ने कार्रवाई करते हुए हजारों टन बजरी जब्त की है. साथ ही इस दौरान कई वाहन भी जब्त किया गया है और इस मामले में 5 एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं इस मामले में बीगोद थाना पुलिस ने 2 बजरी के स्टॉक रखने वाले को गिरफ्तार भी किया है.

Bhilwara news, gravel seized, Special Task Force
स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई में हजारों टन बजरी जब्त

By

Published : Jun 16, 2020, 9:22 AM IST

भीलवाड़ा. अवैध बजरी परिवहन करने वाले के खिलाफ जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट द्वारा बनाई गई विशेष टास्क फोर्स ने जिले में कार्रवाई करते हुए हजारों टन बजरी जब्त की है. साथ ही इस दौरान कई वाहन भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में 5 एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान बीगोद थाना पुलिस ने दो बजरी के स्टॉक रखने वाले को गिरफ्तार किया है.

स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई में हजारों टन बजरी जब्त

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट के निर्देशन में गठित विशेष टीमों की बजरी माफिया के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है. एडीएम सिटी एनके राजोरा के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस, खनन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीमों ने रविवार को कोटडी, बीगोद क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर हजारों टन बजरी, गार्नेट और रेत गार्नेट बरामद करते हुए 7 ट्रैक्टर, एक सेपरेटर जब्त किए और 5 एफ आई आर दर्ज की.

राजौरा ने बताया कि कोटडी में 4000 टन बजरी बरामद की गई है. इसी प्रकार बडलियास क्षेत्र के गेता पारोली, दोवनी, नाहरगढ़, श्रीपुरा, सोपुरा आदि गांवों में 13800 टन बजरी का अवैध स्टॉक बरामद करते हुए नष्ट किया गया. बिगोद क्षेत्र में 5 फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया, जहां खटवाड़ा में 515 टन गार्नेट स्टॉक जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: अब नहीं झोंका जाएगा किसानों के आंखों में धूल, यहां होगी बीज के गुणवत्ता की जांच

खेता पारोली में 3500 टन गार्नेट रेत बरामद की गई. कार्रवाई के दौरान एक सेपरेटर मशीन और 7 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं. कार्रवाई के दौरान 5 एफआईआर भी दर्ज की गई, जिसमें दो आरोपी को बिगोद पुलिस ने गिरप्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details