राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : पंचायत चुनाव को लेकर उत्साह, 'हर आम आदमी का काम कर सके उसे ही चुनेंगे मुखिया' - राजस्थान पंचायत चुनाव 2020

भीलवाड़ा में चल रहे पंचायत राज चुनाव के तृतीय चरण में ईटीवी भारत की टीम मतदान स्थल पर पहुंची. जनता ने टीम से बात करते हुए कहा, कि वह उसे ही सरपंच चुनेंगे, जो हर आम आदमी का काम इमानदारी से करेगा.

राजस्थान की ताजा खबरें, latest news of Rajasthan, पंचायत राज चुनाव, Panchayat Raj Election
शांतिपूर्वक जारी है चुनाव

By

Published : Jan 29, 2020, 2:53 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में जनता का कहना है, कि वोट उसे ही देंगे, जो हर आम आदमी का काम आसानी से कर दे. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के अरवड गांव में पहुंची.

शांतिपूर्वक जारी है चुनाव

जहां मतदाताओं ने ईटीवी भारत पर कहा, कि आने वाले समय में गांव का अच्छा विकास हो, मुखिया अच्छा व्यक्ति हो ,गांव में मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए और हर आदमी तक वह सुविधा पहुंचे. वहीं हर आम आदमी का काम आसानी से हो, इसी उद्देश्य को लेकर जनता मतदान कर रही है. ग्रामिणों का कहना है, कि जो सभी बातों पर खरा उतरेगा, उसी को हम गांव का मुखिया चुनेंगे.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: इस बार कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में आई मिर्ची ने किसानों सहित व्यापारी और ग्राहक के निकाले आंसू, लाल मिर्ची के दामों ने छुआ आसमान

साथ ही एक अन्य युवा मतदाता ने कहा, कि 5 साल के विकास को देखते हुए इस चुनाव में हम मतदान कर रहे हैं. चुनाव में धीरे-धीरे जातिवाद और विकास दोनों मुद्दे हावी रहते हैं. लेकिन हम इस बार विकास के मुद्दे पर ही मतदान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details