राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा...4 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ - Theft in close house

भीलवाड़ा में चोरों ने एक बंद पड़े मकान पर धावा बोलकर लाखों रुपए की संपत्ती पर हाथ साफ किए. वारदात के समय गृह मालिक घर गए हुए थे. वारदात की सूचना पर पहुंचे मकान मालिक ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई.

Theft in close house, बंद पड़े मकान में चोरी
बंद पड़े मकान में चोरी

By

Published : May 21, 2021, 2:26 PM IST

भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगे होने के बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर के बाबाधाम इलाके में राधाकृष्ण मंदिर के पास स्थित सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया. जहां चोरों ने ताला तोड़कर नगदी और गहनों सहित चार लाख रुपये का माल चुरा लिया.

शहर के बाबाधाम क्षेत्र स्थित राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले घनश्याम तिवाड़ी का कहना है कि तीन दिन पहले वे अपने परिवार सहित गांव भारलियास चले गए थे. इसके बाद मकान सूना था. चोरों ने फाटक, मेनगेट और दो कमरों के ताले चटका दिये. जिसके बाद मकान में गुसकर चोरों ने आलमारी, सूटकेश, दराजें खंगाली और उनमें रखी नगदी और गहनों सहित चार लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर लिया.

पढ़ें-भीलवाड़ा में सबसे बड़ा 100 बेड का कोविड केयर सेंटर बन कर हुआ तैयार, शुक्रवार से रोगियों को किया जाएगा भर्ती

तिवाड़ी के अनुसार उनके मकान से चोर 60 हजार रुपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र, 10 से 15 हजार रुपये कीमत के चांदी के सिक्के, 20 हजार रुपये नगद, 50 हजार रुपये कीमत के कपड़े और पायजेब, 20 हजार रुपये की एलईडी और तीन लाख रुपये का अन्य सामान चुरा ले गए. वहीं सुबह वारदात की सूचना मिलने पर तिवाड़ी गांव से अपने घर लौटे. जिसके बाद उन्होंने प्रतापनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

5 दिन में तीन मकानों में चोरी

तिवाड़ी के अनुसार उनके मकान से चार दिन पहले उनके पड़ोसी सुरेश शर्मा के मकान पर चोरों ने धावा बोला था. वारदात के दौरान पड़ौसियों के जाग जाने से शर्मा को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. इससे एक दिन पहले शर्मा के पड़ौसी के मकान में भी चोर घुस आए थे. राधाकृष्ण मंदिर सहित इसी मोहल्ले में 5 बार चोरी हो चुकी है. क्षेत्र में पुलिस गश्त भी कभी कभार ही करती है, जिससे बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details