राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: चोरों ने सूने मकान को बनाया निशाना, 4 किलो चांदी के आभूषण सहित 50 हजार की नगदी पर किया हाथ साफ - भीलवाड़ा पुलिस

भीलवाड़ा के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव में गुरुवार दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया. जहां चोरों ने मकान में रखे पचास हजार की नगदी सहित चार किलो चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

bhilwara news, rajasthan news, भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज
चोरों ने किया चांदी के आभूषण सहित 50 हजार की नगदी चोरी

By

Published : Feb 25, 2021, 6:01 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बरसनी गांव में आज दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बना लिया. जहां चोरों ने मकान में रखे पचास हजार की नगदी सहित चार किलो चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

बता दें कि मकान से 4 किलो चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये की नकदी चोरी हुई है. शंभूगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि हमारे को फोन पर सूचना मिली कि बरसनी गांव के निवासी उदाराम रेगर के घर चोरी हुई है. जहां मकान मालिक बाहर गया हुआ था. जिसके वापस आने पर घर में रखे लोहे, बक्से में सामान बिखरा हुआ था.

पढ़ें:लड़की के चक्कर में पड़ा 65 साल का बुजुर्ग, घूमने के बहाने लुटा दिए 2.50 लाख रुपये

जिसकी तलाशी लेने पर आभूषण और पैसे नदारद मिले. वहीं, दिनदहाड़े चोरी से लोगों में भी डर का माहौल हो गया है. इसके अलावा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. वर्तमान समय में लोग रबी की फसल की कटाई के साथ ही कमठाने के काम में जुट गए हैं. जिसके कारण घर पर कोई नहीं रहता है. इसी को ध्यान मे रखते हुए चोरों ने घर को निशाना बना लिया.

उदयपुर : इलेक्ट्रॉनिक शॉप में हुई चोरी, लाखों का सामान चोरी

उदयपुर में गुरुवार को एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी होने का मामला सामने आया. चोर दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गए. दुकान मालिक को घटना का पता लगने पर जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी की सहायता से चोरों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details