भीलवाड़ा.जिले के कोतवाली थाना इलाके में शुक्रवार रात चोरों ने बीच बाजार 5 दुकानों के ताले तोड़कर कैश और अन्य सामान चोरी की वारदात की. चोरी की सूचना पर कोतवाली पुलिस और डीएसपी सिटी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:'स्कूल फीस मामले में कोर्ट के आदेश में कुछ बातें स्पष्ट नहीं, जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट'
भीलवाड़ा में सर्दी के साथ ही चोरी की वारदात भी बढ़ने लगी है. शहर के बीच कमाल के कुएं के पास चोरों ने एक साथ 5 दुकानों के ताले तोड़कर समान चुरा लिया. चोरों ने 3 दुकानों से कैश और चांदी के सिक्कों सहित अभूषण पर हाथ साफ कर दिया. एक साथ 5 दुकानों के ताले टूटने की वारदात से पुलिस की गश्त व्यवस्था की भी पोल खुल गई है. वहीं, सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें:राजस्थान में 25 अप्रैल को रीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी : CM गहलोत
दुकानदार लाल बिरला ने कहा कि चोरों ने रात को 5 दुकानों के ताले तोड़े, चोरों ने एलआर ज्वैलरी शॉप से 4100 रुपये, 2 चांदी की सिक्के और श्रीबोल्ट एंड एग्रीकल्चर शॉप से 1400 रुपये सहित अन्य दुकानों से कैश चुरा लिया. हमारे यहां पहले भी कई बार दुकानों के ताले तोड गये हैं, जिसके कारण दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया है.
भीलवाड़ा में कैश और ज्वैलरी की चोरी इसी क्षेत्र में खेमका ज्वैलर्स के भी ताले तोड़ने की कोशिश की गई, लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली. एक शॉप के बाहर लगे 2 सीसीटीवी कैमरों का डायरेक्शन भी चोरों ने चेंज कर दिया है. शुक्रवार सुबह जब व्यापारी दुकानों पर पहुंचे तो वारदात का पता चला. इसके बाद एक-एक कर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई. बीच बाजार चोरी की इस वारदात से व्यापारियों में दहशत व्याप्त है.