राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा, सर्दी का सितम बढ़ा - भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा

भीलवाड़ा में रविवार रात से ही भीषण कोहरा छाया है. जिससे सर्दी और बढ़ गई है. वहीं कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भीलवाड़ा न्यूज,  fog in Bhilwara, Bhilwara news, भीलवाड़ा मौसम न्यूज
भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा

By

Published : Jan 20, 2020, 12:11 PM IST

भीलवाड़ा.जिले में रविवार की रात से ही भीषण कोहरा छाया है. जिससे ठिठुरन और बढ़ गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं.

भीलवाड़ा में छाया घना कोहरा

जिले में बीते 3 दिनों से सुबह-सुबह कोहरे की चादर बिछी है. वहीं रविवार मध्यरात्रि से ही भीषण कोहरा छाया है. जो सोमवार को भी पूरे जिले में जारी रहा. सोमवार अलसुबह भीषण कोहरा होने से जिले से गुजरने वाले NH पर वाहन चालकों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. लोग सुबह 11 बजे तक कोहरे की ठिठुरन से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए.

यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: दुबई से नौकरी छोड़ सीकर लौटी बहू, सरपंच चुनाव में ठोकी ताल

बताया जा रहा है, कि लगातार कोहरे के कारण जिले में रबी की फसल के लिए फायदेमंद होगा. किसानों का मानना है, कि लगातार कोहरे के कारण इस बार गेहूं, चना, सरसों, तारामीरा की जो फसल बोई गई है, उसमें अच्छी उपज होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details