भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के कीड़ीमाल गांव में बुधवार देर रात एक ही गांव के दो घरों में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. इनमें से एक शादी वाला घर था. इसकी शिकायत दोनों परिवार ने करेड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर शिवपुर चौकी प्रभारी श्रवण विश्नोई, थानाधिकारी जसवंत सिंह मय जाप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पहला मामला :करेड़ा थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात कीड़ीमाल गांव में देर रात चोरों ने दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. कीड़ीमाल गांव निवासी नारायण लाल सरगरा का पूरा परिवार आसींद कस्बे में रहता है. इस बीच सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया. बुधवार देर रात मकान में प्रवेश कर चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 11 तोला सोना सहित कपड़े पर हाथ साफ किया है.