भीलवाड़ा. जिला पुलिस ने मंगलवार को नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल, 3 ट्रैक्टर, एक पिकअप और एक बोलेरो सहित सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं.
पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि जिले में बढ़ती नकबजनी और चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपी रतन कंजर, प्रकाश कंजर, समीर कंजर और परसौली निवासी प्रहलाद राजपूत को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके ऊपर पहले से ही 42 चोरी और नकबजनी के मुकदमे दर्ज थे.