राजस्थान

rajasthan

भीलवाड़ा: नकबजनी और चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, 4 गिरफ्तार

By

Published : Nov 11, 2020, 2:09 AM IST

भीलवाड़ा पुलिस ने मंगलवार को नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Bhilwara News,  theft gang exposed in Bhilwara
4 गिरफ्तार

भीलवाड़ा. जिला पुलिस ने मंगलवार को नकबजनी और चोरी की वारदात करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिल, 3 ट्रैक्टर, एक पिकअप और एक बोलेरो सहित सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किए हैं.

पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि जिले में बढ़ती नकबजनी और चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 4 आरोपी रतन कंजर, प्रकाश कंजर, समीर कंजर और परसौली निवासी प्रहलाद राजपूत को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके ऊपर पहले से ही 42 चोरी और नकबजनी के मुकदमे दर्ज थे.

पढ़ें-जयपुर: 2 साल से फरार चल रहा भूमाफिया गिरफ्तार

प्रीति चंद्रा ने बताया कि आरोपियों ने अब तक 12 वारदातें मांडलगढ़ थाने में, 11 वारदातें बिगोस थाने में और 5 वारदात बलियास सहित कई अन्य थानों में वारदात को अंजाम देना कबूल किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी नकबजनी के बाद आभूषण को बेचकर अपने लिए गाड़ियां खरीदते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी ऐशो आराम की जिंदगी जीने लिए नकबजनी और चोरी की वारदात को अंजाम देने थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में कई अन्य वारदातों के भी खुलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details