राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में रंगरेज सामाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन, खर्चीली शादियों से बचने के लिए पहल - रंगरेज सामाज की अनूठी पहल

भीलवाड़ा जिले में खर्चीली शादियों से बचने के लिए रंगरेज समाज ने अनूठी पहल की है. जहां रंगरेज महासंघ राजस्थान की ओर से भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में 19 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
रंगरेज सामाज की अनूठी पहल

By

Published : Feb 23, 2020, 1:47 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में रंगरेज समाज ने एक अनूठी पहल की है. जिसमें ज्यादा खर्चीली शादियों से बचने के लिए यह पहल की गई है. जहां रंगरेज महासंघ राजस्थान की ओर से भीलवाड़ा के चित्रकूट धाम में 19 अप्रैल को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. सामूहिक विवाह सम्मेलन के संयोजक ने बताया कि वर्तमान दौर में खर्चीली शादियों से बचने के लिए हम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रहे है. सम्मेलन को लेकर रविवार को समाज के पदाधिकारियों ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया.

रंगरेज सामाज की अनूठी पहल

पढ़ें:भीलवाड़ा: स्काउट गाइड ने मनाया 'चिंतन दिवस', प्रार्थना सभा का हुआ आयोजन

वहीं समाज की ओर से 19 अप्रैल 2020 को भीलवाड़ा नगर परिषद के चित्रकूट धाम में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा. जिसमें 101 जोड़ों के निकाह कराने का लक्ष्य रखा गया है. वर्तमान समय में हमारे 20 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. जिसमें पूरे भारत में रंगरेज समाज के लोग भाग लेंगे, साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन के पदाधिकारियों के बैठक का आयोजन भी किया गया है.

यह भी पढ़ें:सीकर में लगातार दूसरे दिन भी छाया रहा कोहरा, सर्दी का असर बढ़ा

इस शादी समारोह में सभी बालिक जोड़ों का ही रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया है साथ ही शादी में अन्य खर्चे समाज की ओर से खर्च किए जाएंगे. निकाह के बाद इनको पारितोषिक के रूप में फ्रिज,एलईडी,वाशिंग मशीन,कूलर,सोने व चांदी के आभूषण दिए जाएंगे. अब देखना होगा कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कितने जोड़ों का रजिस्ट्रेशन होता है और उसके बाद कितने जोड़ों निकाह होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details