भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में अब साइबर क्राइम इतना बढ़ गया है कि ऑनलाइन ठगों ने पुलिस वालों को भी नहीं छोड़ा. सुभाष नगर थाने के एक कान्स्टेबल की फेसबुक आईडी को ठगों ने हैक कर फेसबुक मैसेंजर के जरिए कांस्टेबल के मित्रों से 1-1 लाख रुपये की मांग की.
जानकारी के अनुसार सुभाष नगर थाने के कांस्टेबल लोकेश शर्मा की सोशल मीडिया फेसबुक की आईडी को साइबर ठग ने हैक कर लिया. ठग ने कांस्टेबल लोकेश के सोशल मीडिया मैसेंजर के माध्यम से अपने मित्रों से रुपए मांगना शुरू कर दिया. सुभाष नगर थाने के ही एक पोस्ट बल से भी ठग ने 1 लाख रुपये मांगे.
इस पर कांस्टेबल ने मैसेज में लिखा कि अभी तो 50 हजार रुपये ही हैं, इस पर ठग ने लिखा कि ऑनलाइन पेमेंट कर दो इसके बाद कांस्टेबल ने जवाब में लिखा कि ऑनलाइन नहीं हो पाएंगे, थाने में ड्यूटी ऑफिसर की टेबल के पास दराज में रखे हैं आकर ले जाना. इसका ठग ने जवाब नहीं दिया. इस बीच थाना प्रभारी पुष्पा का ने भी मैसेज में लिखा थाने में ड्यूटी पर रोल कॉल के दौरान उपस्थित क्यों नहीं हुए? गैर हाजिरी डाल रही हूं, इस पर ठाग का भंडाफोड़ हो गया. डर के मारे ठग ने कांस्टेबल लोकेश शर्मा की फेसबुक आईडी बंद कर दी.
यह भी पढ़ेंःSPECIAL : आयुष्मान योजना में हृदय रोगियों के उपचार की सुविधा...लेकिन जांच का पैकेज हटाया
ईटीवी से दूरभाष पर बात करते हुए थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने कहा कि थाने में सभी जवानों को सतर्क कर दिया गया है, अगर किसी भी पुलिस की ओर से ऐसा कोई मैसेज आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. हमने इसकी सूचना साइबर सेल में भी दे दी है, जल्द ही इस हैकर का पता लगाकर इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.