भीलवाड़ा.राज्य सरकार की पहल के बाद प्रदेश का पहला इन्वेस्टमेंट समिट की शुरुआत (Investment Summit Rajasthan) भीलवाड़ा से होगी. इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने प्रेस से बातचीत की. जिसमें उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को पहला इन्वेस्टमेंट समिट होगा. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री, राजस्व मंत्री और उद्योग मंत्री मौजूद रहेंगे. इस समिट में 70 कंपनियों के साथ 4000 करोड़ रुपए का एम.ओ.यू होगा. जिससे 18 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश सरकार (Gehlot Government) की मंशा है कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले. जिसके लिए इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन हो रहा है. इसकी शुरुआत भीलवाड़ा से होगी. जहां भीलवाड़ा के एक निजी होटल में 15 दिसंबर को समिट का आयोजन होगा. जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi), राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Revenue Minister Ramlal Jat) और उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के साथ उद्योग विभाग के राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.