भीलवाड़ा.प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में हर आदमी को अपनी छत मिले, सरकार का यह लक्ष्य है. ये पंचवर्षीय योजना मार्च 21 में बंद हो जाएगी. जिसको लेकर भीलवाड़ा के मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष ने अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत जिसके छत नहीं है उनको इस योजना का लाभ लेना चाहिए, जिससे प्रधानमंत्री का सपना भी पूरा हो सकता है.
प्रधानमंत्री आवास योजना की स्कीम लेकर आए थे. इस योजना की शुरुआत साल 2017 से हुई, जहां इस योजना पर विराम इस वितीय वर्ष मार्च 2021 में लग जाएगा. जहां भीलवाड़ा में मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष अनिल मान सिंहगा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जिन्होंने नहीं लिया है, वह इस समय ले लें, क्योंकि इस वित्तीय वर्ष यानी मार्च 2021 में इस योजना पर विराम लग जाएगा. यह बहुत अच्छी योजना है. अगर कोई भी व्यक्ति 12 से 15 लाख का मकान लेता है तो उसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 लाख 67 हजार का अनुदान मिलता है.
यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा: बारिश ने दी गर्मी से राहत, किसानों के खिले चेहरे
अनिल मान सिंहगा ने कहा कि सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि जिन्होंने भी अभी तक मकान नहीं लिया है, वह 31 मार्च तक कहीं पर भी जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अप्रूव्ड कॉलोनी है, उसमें बुकिंग करवा लें. भीलवाड़ा में भी शारदा ग्रुप की ओर से चार कॉलोनिया अप्रूड है. इस योजना से लाभ मिल सकता है.
अगर कोई भी व्यक्ति निजी रूप से मकान बनाता है तो उनको 32 प्रकार की एजेंसियों को मिलाने पर एक मकान का निर्माण कर सकता है. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो प्रधानमंत्री आवास योजना है, उस योजना का लाभ लेते हैं तो प्रधानमंत्री का जो सपना था हर व्यक्ति को अपनी छत मिले वह पूरा हो सकता है.
प्रधानमंत्री आवास योजना...