भीलवाड़ा. जिले के सिंचाई विभाग ने भीलवाड़ा सर्कल के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले के समस्त बांध इस बार वर्षा ऋतु में लबालब होने के बाद रबी की फसल की बुवाई के लिए किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाने के लिए नहरों की सफाई का आगाज कर दिया है. भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता सत्यपाल मीणा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इस बार भीलवाड़ा सिंचाई विभाग के अंतर्गत भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले में मानसून मेहरबान रहा है.
भीलवाड़ा जिले के 35, चित्तौड़गढ़ जिले के तीस और प्रतापगढ़ जिले के 10 बांध ओवर फ्लो हो गए. वहीं बाकी बांध भराव क्षमता की ओर है. इन बांधों से तीनों जिले के किसानों के लिए सिंचाई के पानी की निकासी की जाएगी. जिससे क्षेत्र में रबी की फसल इस बार भरपूर मात्रा में बुवाई होगी. इन बांधों से नहरों के माध्यम से किसानों के लिए पानी छोड़ा जाएगा. जिसको लेकर मैंने तीनों जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दे दिए कि समस्त बांधों की नहरों को ठीक करवाया जाए.