भीलवाड़ा. वस्त्रनगरी के उपनगर पुर में हो रहे मकानों को नुकसान को लेकर जिंदल शॉ लिमिटेड और प्रशासन के खिलाफ भाजपा का धरना मंगलवार को भी जारी रहा. धरने में पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी भी मंगलवार को धरने को समर्थन करने पहुंचे. आंदोलन के समर्थन के साथ ही देवनानी ने कहा कि पूरी भाजपा पुर के पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है और इस आंदोलन को न्याय दिलवाने तक जारी रखा जाएगा.
पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश की इस समय कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है. सरकार और पुलिस खासतौर से तुष्टिकरण कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार जिंदल को बचाने में लगी हुई है, अगर सरकार कार्रवाई करें तो जिंदल भी जेल जा सकता है. पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब देश के पूर्व गृह मंत्री पी चिदम्बरम आज सलाखों के पीछे हैं तो यह जिंदल कौन सा बड़ा है.