राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की मनाई पुण्यतिथि, किया नमन - भीलवाड़ा

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि सोमवार को भीलवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में मनाई गई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की मनाई पुण्यतिथि, किया नमन

By

Published : May 27, 2019, 10:25 PM IST

भीलवाड़ा. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बार भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी में हुए इस कार्यक्रम में कम ही कार्यकर्ता नजर आए.

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की मनाई पुण्यतिथि, किया नमन

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदीप व्यास ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और देश को आजाद कराने में भी उनकी अहम भूमिका रही. उनकी पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें उनको नमन किया.

साथ ही उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश सोनी, हेमराज आचार्य, आसींद के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप व्यास व संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details