राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : कोरोना गाइडलाइन के लिए प्रशासन सख्त, बिना मास्क वाले के काटे जा रहे चालान

देश में सबसे पहले कोरोना हॉट स्पॉट बने भीलवाड़ा में कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. इसके तहत जिले में कोरोना गाइडलाइन के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. जिसके अंतर्गत जो भी व्यक्ति बिना मास्क का पाया जाता है, उनके चालान काटे जा रहे हैं.

भीलवाड़ा न्यूज, राजस्थान न्यूज, bhilwara news, rajasthan news
जिले में बिना मास्क वाले के काटे जा रहे चालान

By

Published : Oct 28, 2020, 7:53 PM IST

भीलवाड़ा.देश में सबसे पहले कोरोना को लेकर हॉट स्पॉट बनी भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो गई है. साथ ही राज्य सरकार के निर्देश पर गाइडलाइन की पालना के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है.

जिले में बिना मास्क वाले के काटे जा रहे चालान

जहां जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें शहर में जगह-जगह खड़ी रहकर जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सहित मास्क नहीं लगाए हुए होते हैं.

उनके चालान काटे जा रहे हैं. साथ ही शहर में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सूचना केंद्र चौराहा व शहर के एंट्री पॉइंट पर यह टीमें हमेशा खड़ी रहती हैं. टीम प्रभारी अंकित सक्सेना ने कहा कि कोरोना खत्म करने के लिए सरकार ने विभिन्न अभियान चला रखे हैं, जिससे लोगों को सतर्क किया जा रहा है.

पढ़ें:जिला परिषद चुनाव के लिए भी जारी करेंगे दृष्टि पत्र और सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर: सतीश पूनिया

वहीं, टीम में नगर परिषद, शिक्षा परिवहन सहित अन्य विभागीय कर्मचारी शामिल हैं. साथ ही जो लोग नियमों की पालना नहीं करते हैं, उनको सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 100 रुपये व मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये के चालान काटे जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details