राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाय की केबिन पर बैठे छोटे भाई को मनाने पहुंचा बड़ा भाई, घर वापस लौटते ही परिवार पर हमला

भीलवाड़ा के सदर थाना एरिया में एक गजब का मामला सामने आया है. दरअसल, एक चाय की केबिन पर बैठे छोटे भाई को बड़ा भाई समझाने गया. लेकिन उसे यह नहीं मालूम था कि उसका समझाना, उसके और परिवार के लिए भारी पड़ जाएगा.

भीलवाड़ा में मारपीट  चाय की केबिन  सदर थाना एरिया भीलवाड़ा  bhilwara news  crime in bhilwara  Sadar Police Station Bhilwara  tea cabin
चाय केबिन संचालक ने किया हमला

By

Published : Jun 21, 2021, 9:12 PM IST

भीलवाड़ा.सदर थाना क्षेत्र के पालड़ी रोड पर चाय की केबिन पर बैठे अपने रूठे हुए छोटे भाई को शराबी और नशेड़ी के साथ नहीं बैठने की नसीहत देने से उसे उस भारी पड़ गया. जब केबिन संचालक ने अपने साथियों के साथ उसके परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में परिवार के चार लोग घायल हो गए.

बता दें, सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया. मगर जब दोनों पक्ष महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय पहुंचे तो वहां पर आपसे में झगड़ने लगे. झगड़े के कारण सुभाष नगर, भीमगंज और सदर तीनों थानों से भारी पुलिस जाप्‍ता पहुंचा और लोगों को वहां से खदेड़ा. साथ ही दो-तीन लोगों को डिटेन भी किया.

चाय केबिन संचालक ने किया हमला

घायल मोहम्मद शरीफ ने कहा, हम पालड़ी रो‍ड स्थित कब्रिस्‍तान में रहते हैं. मैं, मेरी पत्नी मुमताज, दो बेटों पीरू और शाहरूख के साथ रहते हैं. मेरा छोटा बेटा पीरू लॉकडाउन के बाद काम पर नहीं जा रहा था. इसी पर मेरी पत्नी मुमताज ने उसे उल्‍हाना दिया तो वह नाराज होकर समीप में स्थित राकेश प्रजापत के चाय की केबिन पर जाकर बैठ गया.

यह भी पढ़ें:सिरोही में डकैत गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

इस पर मेरे बड़े बेटे शाहरूख ने उसे केबिन पर जाकर कहा, यहां पर तो शराबी और नशेड़ी बैठे रहते हैं, तूं यहां पर क्‍या कर रहा है. इसके बाद राकेश प्रजापत अपने साथियों के साथ हमारे घर पर आया और मारपीट शुरू कर दी. इसके कारण मेरे परिवार के चार सदस्‍य घायल हो गए. सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मदन लाल ने बताया, घायलों के बयान पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details