भीलवाड़ा.सदर थाना क्षेत्र के पालड़ी रोड पर चाय की केबिन पर बैठे अपने रूठे हुए छोटे भाई को शराबी और नशेड़ी के साथ नहीं बैठने की नसीहत देने से उसे उस भारी पड़ गया. जब केबिन संचालक ने अपने साथियों के साथ उसके परिवार पर हमला बोल दिया. हमले में परिवार के चार लोग घायल हो गए.
बता दें, सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में ले जाया गया. मगर जब दोनों पक्ष महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे तो वहां पर आपसे में झगड़ने लगे. झगड़े के कारण सुभाष नगर, भीमगंज और सदर तीनों थानों से भारी पुलिस जाप्ता पहुंचा और लोगों को वहां से खदेड़ा. साथ ही दो-तीन लोगों को डिटेन भी किया.
चाय केबिन संचालक ने किया हमला घायल मोहम्मद शरीफ ने कहा, हम पालड़ी रोड स्थित कब्रिस्तान में रहते हैं. मैं, मेरी पत्नी मुमताज, दो बेटों पीरू और शाहरूख के साथ रहते हैं. मेरा छोटा बेटा पीरू लॉकडाउन के बाद काम पर नहीं जा रहा था. इसी पर मेरी पत्नी मुमताज ने उसे उल्हाना दिया तो वह नाराज होकर समीप में स्थित राकेश प्रजापत के चाय की केबिन पर जाकर बैठ गया.
यह भी पढ़ें:सिरोही में डकैत गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
इस पर मेरे बड़े बेटे शाहरूख ने उसे केबिन पर जाकर कहा, यहां पर तो शराबी और नशेड़ी बैठे रहते हैं, तूं यहां पर क्या कर रहा है. इसके बाद राकेश प्रजापत अपने साथियों के साथ हमारे घर पर आया और मारपीट शुरू कर दी. इसके कारण मेरे परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. सदर थाने के सहायक उपनिरीक्षक मदन लाल ने बताया, घायलों के बयान पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी गई है.