भीलवाड़ा.प्रदेश में लगे दूसरे वीकेंड कर्फ्यू के बाद भीलवाड़ा शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस सख्त रुख अपना रही है. जिसके तहच कोरोना की नई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने भी शहर का दौरा किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, पुलिस उप अधीक्षक शहर भवर रणधीर सिंह सहित शहर भर के थाना प्रभारी मौजूद रहे. इसके साथ ही जिले की तमाम सीमाओं को भी सील कर दिया गया और बाहरी जिलों से आने वाले लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने किया शहर का दौरा पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि आज जो नई गाइडलाइन लागू हुई है, उसकी सुबह से पालना करवाने के साथ कार्रवाई भी की जा रही है. इसके साथ ही वह स्टाफ को भी लोगों में जागरूकता लाने के लिए गाड़ियों में अनाउंस कर रहे हैं. जहां नियमों का उल्लंघन होता नजर आया है, वहां पर कार्रवाई की जा रही है.
इसके अलावा कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने जो नई गाइडलाइन जारी की है. उसे फॉलो करने के लिए आमजन से अपील की जा रही है कि अनावश्यक कोई बाहर ना निकले आवश्यक कारण से ही लोग बाहर निकले तभी हम कोरोना कि इस चेन को तोड़ पाएंगे.
पढ़ें:जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती से पालना, शहर में बेवजह घूमने वालों के काटें गए चालान
एसपी शर्मा ने यह भी कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े की पालना करवाने के लिए हमने शहर और जिले भर में कई पॉइंट पर जाब्ता लगाया है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से भी लगातार सुबह और शाम गस्त की जा रही है. इसके साथ ही भीलवाड़ा जिले की सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. ऐसे में 27 बड़े नाके बनाए गए हैं, जहां पर बाहरी जिलों से आने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है. ताकि एक से दूसरे जिलों में आने जाने वाले पर नियंत्रण किया जा सके. इसके साथ अलग-अलग थाना क्षेत्र में अलग-अलग जाप्ता और होमगार्ड कर्मियों को तैनात किया गया है.
इमरजेंसी सेवाओं के अतिरिक्त एक जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों से यात्रा करने पर पाबंदी...
बढ़ते कोरोना के प्रकोप की रोकथाम के लिए जन अनुशासन पखवाड़े के तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार 26 अप्रैल से निजी यात्री वाहनों को इमरजेंसी और अत्यावश्यक सेवा के अतिरिक्त एक जिले से दूसरे जिले में यात्रा करने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही भीलवाड़ा जिले के बॉर्डर भी सील कर निजी यात्री वाहन के गहनता से जांच की जाएगी और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी यात्राओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि किसी प्रकार इसका उल्लंघन किया जाता है तो वाहन सेट कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.