राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fire in Car : कार में अचानक लगी आग, दमकल की गाड़ियों ने काबू पाया

भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर भदालीखेड़ा के निकट सोमवार को चलती कार में अचानक आग लग (Sudden fire in car) गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. चालक की सतर्कता की वजह से सभी कार सवार नीचे उतर गए, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका.

Sudden fire in car
कार में लगी आग

By

Published : Jun 6, 2022, 7:29 PM IST

भीलवाड़ा.शहर के गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर भदालीखेड़ा के निकट सोमवार चलती कार में अचानक आग लग (Sudden fire in car) गई. घटना के समय कार में एक महिला सहित चार लोग सवार थे. आग की सूचना पर मौके दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. गनीमत यह रही कि समय रहते आग का पता चल गया और सतर्कता से चारों कार सवार की जान बच गई.

मांडल चौकी प्रभारी कैलाशचंद्र ने बताया कि बदनौर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा कोटड़ा निवासी हेम सिंह पुत्र रतन सिंह की तबीयत खराब होने से उसे मामा का बेटा पप्पू सिंह सहित अन्य परिजन कार से जांच के लिए भीलवाड़ा स्थित एक निजी अस्पताल लाए थे. दोपहर में चारों सदस्य अपने गांव के लिए रवाना हुए. कार भीलवाड़ा शहर से बाहर निकलकर भदालीखेड़ा चौराहे पर पहुंची थी कि अचानक में आग लग गई. चालक पप्पू सिंह ने सतर्कता बरतते हुए वैन को खड़ा कर दिया. इसके बाद कार में सवार बीमार हेम सिंह व महिला रिश्तेदार सहित सभी चार लोग बाहर निकल आए. साथ ही वैन में उठी आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते वैन धूं-धूं कर जल गई.

पढ़े:Car Catches Fire in Bhilwara: चलती कार में लगी आग, सुरक्षित निकला परिवार

पुलिस जाप्ते मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी दमकल को दी. जिसके बाद कंचन फैक्ट्री व जिला मुख्यालय से नगर परिषद की दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया. उधर, इस घटना के चलते हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details