भीलवाड़ा.कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय ने गुरुवार को एक अनोखी सफलता हासिल की है. इस अस्पताल में देश की सबसे लंबी अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया गया है. इस आंत की लंबाई 22 सेंटीमीटर तक है.
आमतौर पर अपेंडिक्स 5 सेंटीमीटर तक की होती है. देश की सबसे लंबी अपेंडिक्स आंत होने के कारण चिकित्सक इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं.
इस ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत में काफी सुधार है. महात्मा गांधी चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर सुरेश तिवारी ने कहा है, कि जिले के गुरला ग्राम निवासी शिवप्रताप को पेट दर्द होने की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी जांच में सामने आया, कि उसे अपेंडिक्स की समस्या है.