भीलवाड़ा. सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से डिग्री कोर्स में पढ़ाई कर रहे एसी, एससी, ओबीसी और एमबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति को ऑटो रिजेक्ट करने के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, उन्होंने जिला कलेक्टर शिव प्रकाश एम नकाते को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को पिछले 3 सालों की छात्रवृत्ति दिलवाने की मांग की.
एबीवीपी छात्रसंघ अध्यक्ष सीमा जांगिड़ ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता की ओर से डिग्री कोर्स में पढ़ाई कर रहे एसी, एससी, ओबीसी और एमबीसी वर्ग के छात्र-छात्राओं को 9 सौ 29 छात्रों की छात्रवृत्ति पिछले 3 सालों से नहीं दी जा रही है. इसमें अब विभाग ने इसे ऑटो रिजेक्ट कर दिया है. इसके कारण छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.