राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, 'नवजीवन योजना से जोड़ा जाए कारोबारियों के परिवार को' - अधिकारियों को वीसी के माध्यम से दिए निर्देशों

भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने पुलिस अधीक्षक और आबकारी अधिकारी के साथ बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि जिले में अवैध शराब निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. साथ ही अवैध शराब का कारोबार करने वालों के परिवार वालों को नवजीवन योजना से जोड़े, जिससे की वे मुख्यधारा में आ सकें.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, भीलवाड़ा समाचार, Bhilwara news
अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त करे कार्रवाई

By

Published : Feb 2, 2021, 9:54 AM IST

भीलवाड़ा.जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले में अवैध शराब के परिवहन, भंडारण और निर्माण के प्रयासों को हतोत्साहित करने और उनके विरुद्ध ठोस कारवाई करने के निर्देश दिए. वहीं इस कार्य में लिप्त परिवारों को नवजीवन योजना से जोड़ते हुए समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास करने पर भी उन्होंने जोर दिया.

वहीं उन्होंने अवैध और हथकढ़ शराब के विरुद्ध कारवाई के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक के दौरान यह बात कही. साथ ही जिला कलेक्टर ने आईजी के साथ जिला अधिकारियों को वीसी के माध्यम से दिए निर्देशों पर प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए, कि सारण का खेड़ा में हुई दुखान्तिका जैसी पुनरावृत्ति भविष्य में न हो.

यह भी पढ़ें:LIVE : बजट सत्र के तीसरे दिन राज्य सभा की कार्यवाही, विपक्षी दलों ने कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया

वहीं उन्होंने पड़ोसी राज्य और पड़ोसी जिलों से अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आबकारी अधिकारी को प्रतिदिन फील्ड में जाकर कार्रवाई करने और आवश्यक होने पर पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दबिश देने, भट्टियां नष्ट करने, वाश नष्ट करने और अवैध व्यापार में लगे लोगों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने को कहा. वहीं जिले के दूरस्थ इलाकों में कुछ समाज विशेष के परिवारों की संलिप्तता पाए जाने की जानकारी पर जिला कलेक्टर ने उन परिवारों को नवजीवन योजना से जोड़ने के भी निर्देश दिए.

वहीं इस योजना के तहत अभी तक की हुई अति न्यून प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को 5 फरवरी तक इसके बारे में प्रगति लाने को कहा. वहीं बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, प्रशिक्षु आईएस स्नेहल धायगुडे, जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के गौरव सारस्वत के साथ ही टास्क फोर्स के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details