भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया. जहां हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्य के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई. गुलाबपुरा थाना अधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि क्षेत्र के आगूचा के पास स्थित हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्य करने के दौरान पत्थर गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई है, जिसमें से एक श्रमिक जीतमल भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र का निवासी है. वहीं, दूसरा श्रमिक बहादुर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के पास ही स्थित आगूचा गांव का निवासी है.
दोनों के शवों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां इनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ है. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड में कार्यरत श्रमिकों के पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण नहीं होने के कारण जब भी हादसे होते हैं तो उस दौरान या तो मजदूर गंभीर घायल हो जाता है या मौत के शिकार हो जाते हैं.
पढ़ें :जान न जाने कब चली जाए! रोड पर चलते वक्त रहें सावधान..लापरवाह घूम रहे खुलेआम...देखें वीडियो