भीलवाड़ा. गत वर्ष तस्करों को रोकने के लिए नाकाबंदी के दौरान गोली लगने से शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल की आज उनके पैतृक गांव में प्रथम पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक में मूर्ति का अनावरण (Statue of martyr police constable unveiled) किया गया. जहां अजमेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक, राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, भीलवाड़ा कलेक्टर, भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे. इस दौरान बीज निगम के अध्यक्ष ने शहीद कांस्टेबल की मां के भी चरण स्पर्श किए.
राजस्थान पुलिस में गत वर्ष अपने कर्तव्य का निर्वहन करते समय तस्करों के हाथ गोली लगने से पुलिस कांस्टेबल ओंकार रायका की मौत हो गई थी. शहीद कांस्टेबल की प्रथम पुण्यतिथि पर आज भीलवाड़ा जिले की कोटडी पंचायत समिति क्षेत्र की ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायत के चौहली गांव में मूर्ति का अनावरण किया गया. मूर्ति का अनावरण पुलिस अधीक्षक ने किया. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, अजमेर रेंज के आईजी रूपिंदर सिंह, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी, सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.