भीलवाड़ा. राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेहाना रियाज गुरुवार को एक दिवसीय भीलवाड़ा (Rehana Riaz reach bhilwara) जिले के प्रवास पर रही. सर्किट हाउस में पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रेहाना रियाज ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री महिला अपराध रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं. जिससे प्रदेश में महिला अपराध में कमी आई है. लेकिन भाजपा महिला अपराध को लेकर हमलावर है. इस पर रेहाना रियाज ने भाजपा पर हमला बोलते हुऐ कहा कि पूरे देश में महिला अपराध बढ़ रहे हैं, लेकिन भाजपा के राजनेता वहां मुखर होकर नहीं बोलते हैं. वे सिर्फ राजस्थान के महिला अपराध के बारे में ही बोलते हैं.
उन्होंने महिला आयोग को लेकर कहा कि जब से उन्होंने आयोग के अध्यक्ष पद पर चार्ज लिया है तब से अधिकारी , 3 सदस्य व कर्मचारी दिन रात काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि प्रदेश में अपराध में कमी हो. लेकिन जब भी अपराध होता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाती है. सजा देना न्यायालय का मामला है. वर्तमान में महिला आयोग का पुलिस भी अच्छा सहयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि आयोग की ओर से यह रिसर्च करवा रहे हैं कि प्रदेश में अवेयरनेस को लेकर कौन सी कमी है, जिसके कारण कई लोग अपराध की तरफ चले जाते हैं. रिसर्च के बाद महिला आयोग की ओर से नवाचार के लिए कदम उठाए जाएंगे.
रेहाना रियाज ने बीजेपी पर साधा निशाना पढ़ें:BJP से डरती हैं मायावती, यूपी के अन्याय पर नहीं उठातीं आवाज : रेहाना रियाज
रेहाना रियाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अफसोस की बात है कि भाजपा हमलावर है, जबकि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिला अपराध को रोकने के लिए हमेशा जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं. कहीं कोई कमी है तो भाजपा वाले उसे बताएं, हम उनका स्वागत करेंगे. रेहाना रियाज ने कहा कि दूसरे राज्य में भी महिला अपराध बढ़ रहे हैं, वहां भाजपा के राजनेताओं को कमी नजर नहीं आ रही है. वहां भाजपा के नेता मुखर होकर नहीं बोल रहे हैं. भाजपा के नेताओं को तो सिर्फ (State Women Commission President Rehana Riaz targeted BJP) राजस्थान में ही अपराध दिख रहा है.
दौसा में महिला के साथ दुष्कर्म के सवाल पर महिला आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि दौसा मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत एक्शन लिया. हमने वहां के प्रशासन व पुलिस को लेटर लिखा है. अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. हमारे पास डाक ,मेल व व्हाट्सएप से महिलाएं जो भी शिकायत भेजती हैं उसका हम तुरंत निस्तारण करवाते हैं. प्रदेश से कोई महिला हमें एफआईआर दर्ज नहीं होने की शिकायत भेजती है तो हम संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक से टेलीफोन पर वार्ता कर न्याय दिलाते हैं. रेहाना रियाज ने अक्षय तृतीय पर बाल विवाह को लेकर कहा कि प्रदेश में बच्चे बच्चियों का बाल विवाह नहीं होने चाहिए. माता- पिता को हमेशा यह जिम्मेदारी निभानी होगी कि उनके बच्चे- बच्ची का छोटी उम्र में विवाह नहीं हो, उन्हें पढ़ाएं. ऐसी सामाजिक कुरीति मिटाने के लिए आम आदमी को आगे आना चाहिए.