भीलवाड़ा.राज्य स्तरीय टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष का आगाज भीलवाड़ा में चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा ने किया. बापूनगर सामुदायिक भवन में हुए राज्य स्तरीय समारोह में बच्चों को टीके की खुराक पीलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि 24 जिलों में सोमवार को इस अभियान की शुरूआत हुई है.
जिसका पहला चरण आज से शुरू हुआ है. जबकि दूसरा चरण 22 मार्च से शुरू होगा. इसके अलावा टीकाकरण अभियान को लेकर शर्मा ने यह भी कहा कि विभाग टीकाकरण को लेकर गंभीर है और शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए संकल्प लिया है. इस मौके पर उन्होंने दावा किया है कि राजस्थान आज प्रदेश में मेडिकल हेल्थ सेवाओं को लेकर प्रथम 5 राज्यों में शुमार है.
इस दौरान कार्यक्रम में बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड, पूर्व मंत्री हरीमोहन शर्मा, कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते, एडीशनल डायरेक्टर डॉ. इन्द्रजीत सिंह, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान और महात्मा गांधी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.अरूण गौड भी मौजूद रहे. चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं.