भीलवाड़ा. राउंड टेबल इंडिया और लेडीस सर्कल इंडिया की ओर से प्रदेश का पहला स्मार्ट यानी डिजिटिलाइजेशन स्कूल भीलवाड़ा जिले में बनाया जाएगा. इस स्कूल में पहली से दसवीं तक का पूरा सिलेबस डिजिटलाइजेशन होगा. राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन सुदीप गलुडिया ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि हमने देश भर में कोरोना के समय भी अच्छा काम किया है और भविष्य में भी महिला सशक्तिकरण के साथ ही छोटे बच्चों में कैंसर के लिए काम कर रहे हैं.
वहीं, राउंड टेबल इंडिया और लेडीस सर्कल इंडिया ने अनूठी पहल की है. जहां प्रदेश का पहला डिजिटल स्कूल भीलवाड़ा में बनेगा. जहां स्क्रीन पर दसवीं तक का सिलेबस होगा. बता दें कि एक दिवसीय दौर पर आई राउंड टेबल इंडिया की चेयरमैन सुदीप गलुड़िया ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि भीलवाड़ा में पहला डिजिटल स्कूल खोला जाएगा. जिसमें बच्चों के सामने स्क्रीन पर पूरा सिलेबस रहेगा.