राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेल मंत्री अशोक चांदना का बड़ा बयानः चुनावी राज्य में पहुंचती है ईडी और इनकम टैक्स - मेगा जॉब फेयर

खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि जिस भी राज्य में चुनाव होते हैं, ईडी और इनकम टैक्स की टीम वहां पहुंच जाती है.

Sports Minister Ashok Chandana in Bhilwara says, ED and IT team enter election bound states
खेल मंत्री अशोक चांदना का बड़ा बयानः चुनावी राज्य में पहुंचती है ईडी और इनकम टैक्स

By

Published : Jun 7, 2023, 6:46 PM IST

ईडी और इनकम टैक्स पर क्या बोले खेल मंत्री चांदना

भीलवाड़ा. प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को मेगा जॉब फेयर में बेरोजगार युवाओं को ऑफर लेटर सौंपे. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि ईडी तो चुनावी वर्ष का इंतजार करती है. जहां-जहां चुनाव होते हैं, उस प्रदेश में ईडी व इनकम टैक्स की टीम पहुंच जाती है.

पेपर लीक मामले में ईडी की एंट्री को लेकर मंत्री चांदना ने कहा कि ईडी तो लगातार इंतजार कर रही है. क्योंकि चुनावी वर्ष है. ईडी व इनकम टैक्स चुनावी वर्ष में हर प्रदेश में पहुंच जाते हैं. इससे कोई दिक्कत नहीं है. यह तो होती आई रीत है. ऐसे ही चलती रहेगी. वहीं कांग्रेस में सब कुछ ठीक चल रहा है जिस सवाल पर मंत्री चांदना ने कहा कि कांग्रेस में बहुत ठीक चल रहा है. सचिन पायलट द्वारा अलग पार्टी बनाने के सवाल पर चांदना ने कहा कि सोशल मीडिया की अगर सभी बातों को सही मान लिया जाए, तब तो दुनिया ही खत्म हो जाएगी.

पढ़ेंःगहलोत के मंत्री ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ईडी और CBI भेजकर विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है

वहीं दिल्ली में खिलाड़ियों के धरने को लेकर चांदना ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से मुलाकात करने में बहुत देर कर दी. देश की बेटी व देश के खिलाड़ियों के लिए बीजेपी का क्या चाल-चलन और चरित्र है, वह पूरे देश ने देख लिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री व केंद्रीय मंत्री को अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट देना चाहिए. वहीं नोटबंदी पर चांदना ने कहा कि नोटबंदी ने देश को बर्बाद कर दिया. आजादी के बाद 70 वर्ष में जिस तरह देश को खड़ा किया गया, उस पर नोटबंदी ने पानी फेर दिया.

पढ़ेंःIT विभाग में 5000 करोड़ के घोटाले का आरोप, राज्यसभा सांसद पहुंचे ED के दफ्तर, कहा- सारे सबूतों के साथ दी शिकायत

मेगा जॉब फेयर में युवाओं को ऑफर लेटर सौंपने के बाद चांदना ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी दूर करने के लिए 100 मेगा जॉब फेयर आयोजित होने जा रहे हैं. अब तक 8 कैंप का आयोजन हो चुका है. इसमें 30 हजार बच्चों को रोजगार उपलब्ध हो चुका है. मेगा जॉब फेयर मुख्यमंत्री की सोच थी. अब तक मुख्यमंत्री ने डेढ़ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी भी दी है. और करीब डेढ़ लाख सरकारी नौकरी की प्रक्रिया चालू है. राजस्थान देश के किसी भी प्रदेश के मुकाबले बेरोजगारों को नौकरी देने के मामले में मॉडल प्रदेश बनेगा.

पढ़ेंःअशोक गहलोत खुद करते हैं ईडी को आमंत्रित, कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा नहीं : राजेंद्र राठौड़

गौरतलब है कि भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर क्षेत्र में स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में बुधवार को मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें प्रदेश की नामचीन 35 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. इस शिविर में भाग लेने के लिए 10,000 युवाओं ने रोजगार के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया. इसमें से 500 युवाओं को प्रदेश के कौशल नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अशोक चांदना ने ऑफर लेटर सौंपे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details