राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के वस्त्र उद्यमियों से ईटीवी भारत की खास बातचीत - कपड़ा जगत में मंदी का दौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर टैक्सटाइल नगरी भीलवाड़ा के वस्त्र उद्यमियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि देश में कपड़ा जगत में मंदी का दौर चल रहा है. महंगाई और बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद- 370 हटाकर राजस्थान और कश्मीर को एक कर दिया है.

वस्त्र नगरी भीलवाड़ा, Bhilwara textile industry, कपड़ा जगत में मंदी का दौर, bhilwara latest news

By

Published : Sep 14, 2019, 11:20 AM IST

भीलवाड़ा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. जहां नरेंद्र मोदी ने कहीं क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल की है. लेकिन देश में जीडीपी घटना, बेरोजगारी और महंगाई बढ़ने से काबू पाने के लिए लोग अभी भी मोदी की तरफ आशान्वित है. वहीं जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद- 370 हटाना और तीन तलाक के फैसले को अहम बताया.

मोदी सरकार के 100 दिन पर विशेष रिपोर्ट

ईटीवी भारत ने वस्त्र नगरी भीलवाड़ा के वस्त्र उद्योग क्षेत्र में प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल को लेकर धरातल पर वस्त्र उद्यमियों से बात की. यहां भीलवाड़ा के प्रमुख वस्त्र व्यवसाई अनिल कुमार सोनी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में वस्त्र उद्योग में मंदी का दौर चल रहा है. जहां हमारी लागत मूल्य ही हमारे को प्राप्त नहीं हो रहा है. वस्त्र उद्योग में अन्य प्रदेश से राजस्थान में बिजली की दर ज्यादा है. इसलिए हमारे को दूसरे प्रदेश में पलायन करना पड़ रहा है.

पढे़ं- अगले साल शुरू हो सकता है संसद भवन, सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास का काम : हरदीप सिंह पुरी

उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री से हमें उम्मीद है कि भीलवाड़ा के उद्यमियों को राहत पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार को ऐसी नीति लाए. जिससे हमारे वस्त्र उद्योग को बढ़ावा मिल सके और युवाओं को रोजगार मिल सके महंगाई कम हो सके. भीलवाड़ा टैक्सटाइल फेडरेशन के महासचिव प्रेम स्वरूप गर्ग ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कपड़ा जगत में मंदी का दौर चल रहा है. पूरे देश में पेंट टुकडे का कपड़ा भीलवाड़ा में 50 प्रतिशत बनता है.

पढ़ें- पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

वहीं मेवाड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आरके जैन ने कहा कि बस उद्यमियों को मंदी से जूझना पड़ रहा है. हमारी मोदी सरकार से मांग है कि वस्त्र उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इन कपड़ा व्यवसायियों को राहत प्रदान कराएं. अब देखना यह होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 दिन बीतने के बाद क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में वस्त्र उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए क्या फैसला लेते हैं. जिससे मंदी की मार झेल रहे वस्त्र उद्योग तेजी से विकास के लिए आगे बढ़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details