भीलवाड़ा.कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लगे लॉकडाउन से देश में प्रसिद्ध सैंड स्टोन खनन क्षेत्र में भी भारी प्रभाव पड़ा है. सैंड स्टोन के नाम से प्रसिद्ध भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र के भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा ने कहा कि कोरोना की वजह से सैंड स्टोन खनन व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है.
हमारी सरकार से मांग है की इनको कुछ लाभ दे जिससे आर्थिक दृष्टि से इनको संबल मिलेगा. साथ ही विधायक ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन चल रहा है जिसमें खनन कर्ता को सत्ताधारी पार्टी के राजनेताओं का सहयोग मिल रहा है.
देश में सबसे पहले किसान आंदोलन की शुरुआत भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया क्षेत्र से हुई थी, इसलिए भीलवाड़ा जिले का बिजोलिया कस्बा पूरे देश में प्रसिद्ध है. वहीं, वर्तमान में सैंड स्टोन का खनन भारत में सिर्फ बिजोलिया क्षेत्र में होता है, इसलिए सैंड स्टोन के नाम से भी बिजोलिया फेमस है, लेकिन कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए लगे लॉकडाउन से सैंड स्टोन के खनन क्षेत्र में भी भारी प्रभाव देखने को मिला है.
लगाए गए लॉकडाउन के कारण सरकार को महीने के 50 करोड़ का राजस्व की हानि हुई है. वहीं व्यवसायियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसको लेकर क्षेत्रीय भाजपा विधायक गोपाल लाल शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र व्यवसाय खनन का व्यवसाय है.
लॉकडाउन से खनन व्यवसाईयों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. सरकार ने सभी खदान लॉकडाउन के समय बंद कर दी थी. अब खदानें चलने लगी है, लेकिन मजदूर घर चले गए और मजदूर वापस काम पर नहीं लौटे हैं और खदान चलना भी बड़ा मुश्किल हो गया है, क्योंकि जल्द ही बारिश आने वाली है जिसके कारण खदानों में पानी भरने से वापिस खदानें बंद हो जाएंगी.