भीलवाड़ा. जिले में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 33 प्रतिशत अधिक सरसों की बुवाई हुई है. मौसम अनुकूल होने के चलते किसानों के खलियानों ने पीली चादर ओढ़ ली है. मौसम परिवर्तन होने की वजह से इस बार सरसों के पौधों में फ्लावरिंग हो चुकी (flowering in Mustard crop in Bhilwara) है.
कृषि उपनिदेशक रामपाल खटीक ने बताया कि पिछली बार के 40 हजार हेक्टेयर के मुकाबले इस बार 60 हजार हेक्टेयर भूमि में सरसों की फसल की बुवाई हुई है. इस फसल के लिए कम पानी की जरूरत होती है. गत वर्ष की तुलना में इस बार सरसों की बुआई का 33 प्रतिशत एरिया बढ़ा है. वर्तमान में जौ, सरसों व चने की फसल की बुआई पूरी हो चुकी है. गेहूं की बुआई हो रही है.
पढ़ें:Special : सरसों के भाव में उछाल से लौटी मंडी की रौनक, 7 माह बाद फसल लेकर पहुंच रहे किसान...
सरसों की फसल बुआई का रकबा इस बार इसलिए बढ़ा कि गत वर्ष अधिक पैदावार के साथ ही किसानों द्वारा उपज बेचने के समय अधिक मूल्य मिलने के कारण किसानों ने इस बार सरसों की बुआई के प्रति रुझान बढ़ा है. वहीं यूरिया खाद की किल्लत के सवाल पर उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप आधा यूरिया खाद ही मिला है. जहां कृषि विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मौजूदगी में किसानों को यूरिया खाद वितरित किया जा रहा है.
पढ़ें:कम पानी में करें सरसों की बुआई, DAP की जगह SSP व यूरिया का करें उपयोग-कृषि उपनिदेशक
जिले में डीएपी व यूरिया खाद को लेकर कृषि उपनिदेशक ने कहा कि डीएपी खाद प्रचुर मात्रा जिले में उपलब्ध है. यूरिया की जिले में 37 हजार मीट्रिक टन की जरूरत रहती है. अब तक 18 हजार मीट्रिक टन यूरिया मिल चुका है. यूरिया की और रेक जल्द आने वाली है. कृषि उपनिदेशक ने कहा कि यूरिया खाद कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में ही वितरित किया जा रहा है. हमें मांग के अनुरूप अभी आधा यूरिया खाद मिला है. लेकिन यूरिया की सबसे ज्यादा गेहूं की फसल में जरूरत होती है. इसलिए अब जो हमारे पास यूरिया खाद आएगा, वह गेहूं की फसल के लिए ही काम आएगा.