भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को जिले की दो पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए नामांकन दाखिल हुए. नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रत्याशियों और समर्थकों ने कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाईं. कटार गांव में नामांकन पत्र भरने के दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना की जाती रही.
जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण का आगाज आज हो गया. जिले की माण्डल और आसींद पंचायत समिति में सरपंच और वार्ड पंच पद के लिए आज नामांकन दाखिल किए गए. कल नाम वापसी के बाद सभी पंचायतों की तस्वीर साफ हो जाएगी. जहां आसींद पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच और वार्ड पंच पद और माण्डल पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच व वार्ड पंच के लिए नामांकन दाखिल हुए.