भीलवाड़ा. जिले के कोटडी थाना क्षेत्र के गाडरी खेड़ा गांव में शनिवार को लुटेरों ने एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर उसकी बालियां झपट लीं. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. कोटडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गाडरी खेड़ा निवासी भैरू गाडरी अपने घर में सो रहा था. तभी देर रात को अज्ञात बदमाशों ने खेतों के रास्ते घर में प्रवेश किया. इस दौरान भैरू गाडरी जाग गया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर कान की बालियां छीन ली और भाग गए.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रात के अंधेरे में अज्ञात लोगों ने कई घरों को निशाना बनाया है. क्षेत्र में चोरियां बढ़ गईं हैं. पुलिस की पर्याप्त मात्रा में गश्त नहीं होने के कारण इन चोरों के हौसले बुलंद हैं.
पढ़ें-भीलवाड़ा में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत, खुशी में बैंड के धुन पर नाचे स्वास्थ्य कर्मी
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रात्रि गश्त व्यवस्था बढ़ाई जाए. जिससे चोरी और अपराध पर लगाम लग सके.