राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, 240 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - Crime Branch action in Bhilwara

भीलवाड़ा में मंगलवार को जयपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम ने 240 किलो अवैध डोडा चूरा भी बरामद किया है.

Jaipur crime branch action, Bhilwara News
भीलवाड़ा में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

By

Published : Sep 21, 2021, 11:39 AM IST

भीलवाड़ा.जिले के करेड़ा क्षेत्र के जीरा चौराहे पर क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 240 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद किया है. साथ ही मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- डूंगरपुर: जैन समाज के योगिंद्र गिरी अतिशय क्षेत्र में तोड़फोड़, भगवान के छोटे मंदिरों को तोड़ा

सीआईडी क्राइम ब्रांच के एडीजी रवि प्रकाश के निर्देशन में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भीलवाड़ा जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के जीरा चौराहे पर छापा मारा. टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दो तस्कर बोराणा निवासी ईश्वर गुर्जर और राजू बंजारा को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने मामले में एक पिकअप में भरा 240 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा भी बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ मे खुलासा हुआ है कि अफीम डोडा चूरा अजमेर जिले के ब्यावर में सप्लाई किया जाना था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details